मीडिया का रचनात्मक सहयोग आपेक्षित – श्री जादोन
दतिया:- पदभार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टर श्री आरपी एस जादोन मीडिया प्रतिनिधियों से रूवरू हुए। उन्होने कहा कि शासन की योजनाओं को अंतिम रूप देने में आप सभी का रचनात्मक सहयोग आपेक्षित है।
मीडिया प्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम अपना परिचय दिया। पत्रकारगण ने जिले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में रासयनिक उर्वरक खासकर यूरिया की कमी दिखाई दे रही है। कलेक्टर ने बताया कि मैने सर्वप्रथम उपसंचालक कृषि से इसी संबंध में जानकारी ली है। 36 हजार मेट्रिक टन के विरूद्ध 23 हजार टन की आपूर्ति की जा चुकी है वर्तमान में यूरिया स्टॉक में शीघ्र ही एक दो रेक से उर्वरक मिलने के उपरांत कोई कमी नही होगी।
पत्रकारगण ने नगर सफाई, पेयजल व्यवस्था ठीक न होने की बात कही। उन्होने कहा कि ठेकेदार ने नगर में सड़के खोद दी हैं। ठंडी सडक भी खुदी पड़ी है सडकों की मरम्मत कराए जाना भी जरूरी है। पत्रकारगणों ने आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाने का मुददा उठाया। उन्होने कहा कि इंदरगढ और सोनागिर में संचालित गौशाला की जांच कराई जाए।
कलेक्टर द्वारा सभी बातों को ध्यान से सुनकर अधिकारियों से चर्चा के उपरांत समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाऐं। सडकों को शीध्र सुधरवाया जाएगा। उन्होने पेयजल व्यवस्था के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। सफाई व्यवस्थ्ज्ञा के लिए सीएमओं तलबकर सख्त हिदायत दी। साथ ही धन्यवाद के साथ बैठक संपन्न हुई।