शुरू हुई साप्ताहिक जनसुनवाई
मुरैना:- चुनाव प्रक्रिया के कारण कुछ समय से जनसुनवाई रूकी हुई थी अब जब चुनाव संपन्न हो गये हैं तो पुन: प्रतिसप्ताह आयोजित होने वाली जनसुनवाई प्रारंभ हो गई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री भरत यादव ने नागरिको की समस्याओं को सुना और प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर उनके निराकरण के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में नाउपुरा निवासी मोनू सिंह पुत्र मुकेश सिंह ने कलेक्टर श्री भरत यादव को अपनी समस्या बताई। उसने बताया कि छोटे भाई देवेन्द्र की बिजलीघर के अंदर सबस्टेशन मुरैना में लाइन सुधारने के दौरान करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। वह हेल्पर के पद काम करता था। उसकी मृत्यु पर मुआवजा राशि परिवारजन को अभी तक नहीं मिली है। उसकी समस्या सुनकर कलेक्टर श्री यादव ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारी को फोन लगाकर मामले का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार उत्तम पुरा निवासी अंतराम जाटव ने बताया कि उसकी उम्र लगभग 90 वर्ष है उसे भरण पोषण के लिये वृद्ध पेंशन योजना की राशि कुछ माह से नहीं मिल रही है। इसी प्रकार जनसुनवाई में आवास, बीमारी में आर्थिक सहायता आदि के मामले आये। कलेक्टर श्री यादव सहित अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला सीईओ श्री एस के मिश्रा एवं अन्य जिलाधिकारियों ने फरियादियों की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया।
दिव्यांग जनों को असुविधा न हो इसलिए उनके लिए सामाजिक न्याय के ऑफिस में अपनी समस्या बताने की व्यवस्था की गई है। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री भरत यादव दिव्यांग जनों के पास पहुंचे। पोरसा के ग्राम कसमड़ा निवासी आवेदक कमलकिशोर ने कहा कि वह दोनों पैरो से दिव्यांग है उसे ई-रिक्शा दिया गया था। वह खराब हो गया है। इसलिए नया ई-रिक्शा दिया जाये या खराब ई-रिक्शा को सुधरवा दिया जाये। कलेक्टर ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जायेगा।