a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलशास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ 24 से 29 दिसम्बर तक।

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ 24 से 29 दिसम्बर तक।

शास्त्रीय संगीत का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ 24 से 29 दिसम्बर तक।

ग्वालियर:-  भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” संगीत की नगरी ग्वालियर में इस साल 24 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होगा। यह समारोह भारतीय संगीत की अनादि परंपरा के श्रेष्ठ कला मनीषी संगीत सम्राट तानसेन को श्रद्धांजलि व स्वरांजलि देने के लिये पिछले 94 साल से आयोजित हो रहा है। समारोह की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। श्री शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि तानसेन समारोह की सभी व्यवस्थायें उच्च कोटि की एवं समारोह की गरिमा के अनुरूप हों।
यहाँ मानसभागार मोतीमहल में आयोजित हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, तानसेन कलावीथिका के प्रभारी श्री वेद शर्मा व राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती रंजना टोंणपे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर कलाकारों एवं कलारसिकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि संगीत की नगरी ग्वालियर में प्रतिष्ठापूर्ण “तानसेन समारोह” आयोजित करने की गौरवशाली परंपरा रही है। इस समारोह को और अधिक भव्यता एवं गरिमा प्रदान करने में सभी सहयोगी बनें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि तानसेन समारोह के कलाकारों को सम्मान स्वरूप शॉल-श्रीफल के साथ स्मृति चिन्‍ह भी प्रदान करें। साथ ही तानसेन समारोह स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था करने को कहा।
तानसेन समारोह की सभाओं में स्थानीय संगीत महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी पर बल दिया। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि राजा मानसिंह संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार इसके लिये सभी संगीत महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र लिखें।

संभाग आयुक्त ने समारोह की तिथियों में कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर की परिधि में कोलाहल नियंत्रण के संबंध में आदेश जारी करने के लिये अपर कलेक्टर से कहा। तानसेन की जन्मस्थली बेहट में भी पहुँच मार्ग की मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थायें करने की हिदायत संबंधित अधिकारियों को दी गई है। समारोह स्थल के अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के लिये पुलिस अधिकारियों से कहा गया। इसके अलावा विद्युत व्यवस्था, समारोह का प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने तानसेन समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का भरोसा दिलाया।

29 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश
तानसेन समारोह में रसिकों की अधिकाधिक भागीदारी को ध्यान में रखकर 29 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश रखने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment