डाक मत पत्र की गिनती से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
ग्वालियर:- डाक मत पत्रों की गणना करने के लिये तैनात किए गए गणना पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों को शनिवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में प्रशिक्षित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा की मौजूदगी में आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में डाक मत पत्र की गिनती से संबंधित तमाम बारीकियां विस्तारपूर्वक समझाई गईं।
प्रशिक्षण में बताया गया कि 11 दिसम्बर को डाक मत पत्रों की गणना प्रात: 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले प्रारूप 13-सी का बड़ा लिफाफा खोला जायेगा। इस लिफाफे में निर्वाचन की घोषणा निर्धारित प्रपत्र 13-ए एवं डाक मत पत्र का लिफाफा 13-बी होगा। यदि बड़े लिफाफे में कोई एक सामग्री मिले तो उसे अस्वीकृत कर सील लगाकर बंडल में रखा जायेगा।
सर्वप्रथम निर्वाचक की घोषणा प्रारूप 13-ए की संवीक्षा होगी। जिसमें खासतौर पर डाक मत पत्र क्रमांक, निर्वाचक के हस्ताक्षर और अनुप्रमाणनकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर देखे जायेंगे। त्रुटि मिलने पर डाक मत पत्र निरस्त कर सील लगाई जायेगी।