गरीबों को सुविधा तो दूर होगी गरीबी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि वंचितों तथा गरीबों को सुविधा देकर गरीबी से निजात पायी जा सकती है। मोदी ने कहा – जब गरीब और वंचित को बुनियादी सुविधाएं मिल जाएगी तो वे खुद ही गरीबी से मुकाबला कर लेंगे। पिछले चार सालों में यह बदलाव हुआ है और आंकडें इसको साबित करते हैं। मोदी ने कहा कि सरकार लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड रही है। देश में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल विकासशील देशों के लिए एक मॉडल बन रहा है। प्रौद्योगिकी और मानव संवेदनशीलता के मेल से जीवन सुलभ और सरल बना है। इसके लिए उन्होंने जल मार्गों और हवाई यात्रा के क्षेत्र में हुई प्रगति का उदाहरण दिया।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि रसोई गैस का सिलेंडर अब जल्दी मिलता है, आयकर के रिफंड का भुगतान जल्दी होता है। पासपोर्ट बनने में बहुत कम समय लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला और सौभाग्य योजनाओं के लाभार्थिंयों के पास खुद पहुंच रही है। उन्होंने आयुष्मान योजना का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थी मजदूर, श्रमिक और किसान आदि हैं। गरीबों को सशक्त बनाने के इस आंदोलन को और मजबूत बनाया जायेगा।