a
Copyright Hindustan Media Diary
टारगेट पूरा करने का प्रयास, अभी तक 2510करोड़ राजस्व प्राप्त कर चूका है परिवहन विभाग:- परिवहन आयुक्त-डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी!-राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश!-प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री-4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!
Homeभोपालप्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री

प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री

प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना, खनिज परिवहन में सलग्न वाहनों की होगी जांच :- मुख्यमंत्री

भोपाल:- मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव ने कहा  कि प्रदेश में अवैध परिवहन रोकने के लिये एआई आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है। इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रीडर की सहायता से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जांच की जायेगी। परियोजना में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में खनिज परिवहन के लिये महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई-चेकगेट स्थापित कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अवैध परिवहन की निगरानी के लिये राज्य स्तर पर भोपाल में कमॉण्ड एवं कंट्रोल सेंटर और जिला भोपाल एवं रायसेन में जिला कमॉण्ड सेंटर स्थापित किये गये हैं। दिसम्बर 2024 तक सभी 41 ई-चेकगेट की स्थापना किये जाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में अवैध खनन की रोकथाम के लिये उपग्रह और ड्रोन आधारित परियोजना भी प्रारंभ की गयी है। इसके द्वारा प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों की जियो टैग कर खदान क्षेत्र का सीमांकन किया गया है। यह परियोजना पूर्ण रूप से लागू होने पर अवैध खनन को चिन्हित कर प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी। परियोजना के लागू होने पर स्वीकृत खदान के अंदर थ्री-डी इमेजिंग एवं वॉल्यूमेट्रिक एनालिसिस कर उत्खनित खनिज की मात्रा का सटीक आंकलन किया जा सकेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment