a
Copyright Hindustan Media Diary
शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!-जनसम्पर्क आयुक्त सुदामा खांडे को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार!
Homeअंचलग्वालियरखाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फर्मो से वसुला एक लाख रूपये जुर्माना!

खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फर्मो से वसुला एक लाख रूपये जुर्माना!

खाद्य सुरक्षा विभाग ने तीन फर्मो से वसुला एक लाख रूपये जुर्माना!

ग्वालियर :- कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रूचिका चौहान के निर्देशानुसार डॉ. सचिन श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज  खाद्य सुरक्षा अधिकारी  बृजेश शिरोमणि ने फर्म जैन फैमिली रेस्टोरेन्ट स्टेशन रोड का निरीक्षण कर रेस्टोरेन्ट मालिक मनोहरलाल से पनीर एवं रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के नमूने लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती निरूपमा शर्मा ने फर्म कौरव मिष्ठान भण्डार माधौगंज का निरीक्षण कर मिल्ककेक का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी  दिनेश सिंह निम ने नरेश सोडा शिकन्जी सेन्टर मोर बाजार का निरीक्षण कर सोडा शिंकजी के नमूने लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी  गोविन्द नारायण सरगैयां ने फर्म लक्की स्वीट्स थाटीपुर ग्वालियर का निरीक्षण कर रिफाइण्ड सोयाबीन तेल, टिक्की का पानी एवं बर्फी के नमूने लिये।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिये गये नमूनों का फूड लैब भोपाल का भेजा जावेगा। रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। वहीं फर्म शेर ए पंजाब पार्सल काउन्टर इन्द्रमणि ने 30000/- (तीस हजार रूपये), फर्म गणेश डेयरी पटरी रोड, डीडी नगर, ने 50000/-(पचास हजार रूपये) एवं हनुमन्त सिंह ने 20000/-(बीस हजार रूपये) का अर्थदण्ड आज दिनांक को जमा कराया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुल तीन फर्माे से 100000/-रूपये (एक लाख रूपये ) जुर्माना राशि को वसूल किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment