सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर के निमार्ण एजेंसियों को सख्त निर्देश।
ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा तैयार की जा रही स्मार्ट रोड के तहत दूसरे चरण में आमखो व राजपायगा रोड अब आकार लेने लगी है। स्मार्ट रोड परियोजना के तहत दूसरे चरण में राजपायगा व आमखो रोड पर कार्य तेज गति से रात दिन प्रगतिरत है। स्मार्ट रोड के तहत राजपायगा व आमखो रोड पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने आज निमार्ण स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को समय सारणी के अनुसार कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने पहले आमखो रोड पर पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों का मुआयना किया। श्रीमती माथुर ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि आगामी माह में खेलो इंडिया का आयोजन हॉकी अकेडमी में किया जाना है। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता मे लेते हुए तय समय सारणी अनुसार कार्य को पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारीयों ने सीईओ को कार्य की प्रगति रिपोर्ट से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आमखो रोड पर बाधक बने पुराने निर्माण को हटाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं आमखो बस स्टैंड की तरफ से गिट्टी, मुरम की लेयर डालने का कार्य शुरु हो चुका है। इसके पूर्ण होते ही दो लेयर में डामर की सड़क बिछाने का कार्य भी जल्द शुरु कर दिया जायेगा। इसके बाद राजपायगा रोड पर चल रहे निर्माण कार्य का भी मुआयना किया। श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोड पर भी तेज गति से दिन रात कार्य किया जा रहा है। राजपायगा रोड पर जहां 500 मीटर की रोड पर डक्ट बनाने के साथ ही खुदाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, वही स्टार्म वाटर ड्रेन पाइपलाइन का कार्य भी पूर्णता की ओर है। और गुरुवार से जी.एस.बी. का कार्य यहां प्रारम्भ कर दिया जायेगा।