a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeअंचलशासकीय धन का दुरुपयोग पड़ा भारी, जाना होगा जेल?

शासकीय धन का दुरुपयोग पड़ा भारी, जाना होगा जेल?

शासकीय धन का दुरुपयोग पड़ा भारी, जाना होगा जेल?

ग्वालियर:-  शासकीय धनराशि निकालकर उसका निर्माण कार्य पूर्ण कराने में उपयोग न करने अर्थात शासकीय धन का दुरूपयोग करने वाले पूर्व सरपंचों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी  आशीष तिवारी ने पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत दो ग्राम पंचायतों के पूर्व सरपंचों को जेल भेजने के लिए अलग-अलग वारंट जारी किए हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष तिवारी ने अलग-अलग आदेश जारी कर जिले की जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत लदवाया के पूर्व सरपंच  राजेन्द्र सिंह और जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत बडेरा फुटकर के पूर्व सरपंच  घनश्याम शर्मा को अभिरक्षा में लेकर 30 दिवस के लिए जेल में रखने के निर्देश अधीक्षक केन्द्रीय कारागार को दिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत लदवाया  राजेन्द्र सिंह द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बडेरा में अतिरिक्त कक्ष और शासकीय प्राथमिक विद्यालय मानपुर के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए जारी की गई लगभग 2 लाख 19 हजार 560 रूपए की राशि निकालकर दोनों विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पूर्ण नहीं कराया। साथ ही धनराशि शासन कोष में जमा नहीं कराई गई। इस प्रकार उन्होंने इस राशि का दुरूपयोग किया। वहीं ग्राम पंचायत बडेरा फुटकर के पूर्व सरपंच  घनश्याम शर्मा ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बडेरा फुटकर, प्राथमिक विद्यालय चक बहादुरपुर, सेटेलाइट शाला बडेरा कॉलोनी और शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडेरा फुटकर में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष व अन्य कार्यों के लिए निकाली गई शासकीय धनराशि का उपयोग इन कार्यों को पूर्ण कराने में नहीं किया। पूर्व सरपंच  घनश्याम शर्मा पर 2 लाख 50 हजार रू. से अधिक धनराशि का दुरूपयोग करने का आरोप सही पाया गया है। पूर्व सरपंचों के विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायतीराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के अंतर्गत वसूली का प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त राशि चुकाने हेतु युक्तियुक्त समय दिया गया। किंतु उन्होंने रकम नहीं चुकाई। प्रकरण में अधिनियम की धारा 89 अंतर्गत प्राप्त जांच प्रतिवेदन अनुसार दोषी साबित होने के कारण विचार उपरांत अंतिम आदेश पारित कर 15 दिवस में रकम शासकीय कोष में जमा करने के लिए आदेशित किया गया था, किंतु पूर्व सरपंचों द्वारा राशि जमा नहीं कराई गई।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment