5 के खिलाफ एफआईआर, 9 को कारण बताओ नोटिस।
मुरैना:- विगत दिवस जिले में उर्वरक की कमी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि जिले के खाद विक्रेताओं के यहां भ्रमण कर क्वालिटी, वजन का निरीक्षण किया जाए।
कलेक्टर के निर्देश पर उप संचालक कृषि अनंत बिहारी ने जिले के विभिन्न खाद वितरण दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 5 दुकानों पर नकली, कीमत से अधिक रेट, कम वजन के उर्वरक बेचने पर 5 विक्रेताओं के खिलाफ फरियादियों के द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज कराई। उप संचालक कृषि ने बताया कि पोरसा में राजकुमार उर्फ राजा तोमर पुत्र मलखान सिंह तोमर ग्राम चंदोंखर द्वारा नकली डीएपी उर्वरक पैकिंग करके विक्रय किया जा रहा था। जिसमें फरियादी वीरेश कुमार शर्मा के आवेदन पर 14 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी प्रकार पोरसा में गोपी चन्द्र गुलज़ारी लाल द्वारा यूरिया एवं डीएपी का अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा था। वीरेश कुमार शर्मा के आवेदन पर 12 अक्टूबर को पोरसा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अम्बाह विकासखण्ड के अन्तर्गत जगदीश पुत्र होली राम अग्रवाल ग्राम सिहोंनिया के द्वारा डीएपी खाद का अवैध भंडारण एवं अधिक मूल्य पर विक्रय करते हुए पाए जाने पर फरियादी हमीर सिंह सिकरवार द्वारा 18 अक्टूबर को सिहोंनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। कोतवाली थाना मुरैना के अन्तर्गत राकेश कुशवाह पुत्र दिनेश चन्द्र, नवल सिंह पुत्र रोशन लाल कुशवाह द्वारा मनियां धौलपुर, मोनू उर्फ मनमोहन पुत्र भगवानदास वैश्य मुरैना द्वारा डीएपी खाद की कालाबाजारी एवं अवैध परिवहन किया जा रहा था। फरियादी रामवीर सैंथिया ने 8 नवम्बर को थाना कोतवाली मुरैना में एफआईआर दर्ज कराई।उप संचालक ने 27 अक्टूबर को मुरैना विकासखण्ड के अन्तर्गत मैसर्स एमएस दांतरे खाद भंडार जौरा रोड और मैसर्स काजल ट्रेडर्स कंपनी जौरा रोड का निरीक्षण किया। तथा 29 अक्टूबर को मैसर्स रती राम ट्रेडिंग कंपनी जीवाजी गंज मुरैना, मैसर्स श्रीराम ट्रेडर्स और मैसर्स राजेश ट्रेडिंग कंपनी के यहां निरीक्षण किया। जिसमें खाद विक्रय के दौरान कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। 30 अक्टूबर को कैलारस विकासखण्ड के अन्तर्गत मैसर्स गौरव खाद भंडार, मैसर्स सैनिक खाद बीज भंडार और मैसर्स श्यामदेव भंडार के यहां खाद वितरण में अनियमितता पाई गई। इन सभी आठों विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। वहीं कैलारस विकासखण्ड के अन्तर्गत मैसर्स दर्शन लाल गिर्राज किशोर के यहां घोर अनियमितता पाए जाने पर इनका पंजीयन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।