चुनाव ड्यूटी में लगे सभी शासकीय सेवक अनिवार्यत: फॉर्म-एफ भरें
ग्वालियर-मतदान का प्रशिक्षण लेने वाले सभी शासकीय सेवकों से डाक मत पत्र के भरे हुए आवेदन फॉर्म (फॉर्म-12) जरूर प्राप्त करें। साथ ही यदि किसी शासकीय सेवक का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनसे फॉर्म-6 भरवाएं, जिससे उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकें। यह निर्देश अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन प्रभारी श्री दिनेश श्रीवास्तव ने मतदान दलों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण के लिए तैनात किए गए अमले को दिए।
मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स एवं सहयोगी स्टाफ को बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट स्थित स्व. टी धर्माराव सभागार में प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर है। आयोग ने शतप्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों से मतदान कराने को कहा है। इसलिए ऐसे सभी शासकीय सेवक जिनकी मतदान दलों अथवा चुनाव संबंधी अन्य कार्य में ड्यूटी लगी है वे फॉर्म-12 भरकर अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। साथ ही जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं हैं वे फॉर्म-एफ भरकर अपना नाम जुड़वा लें, ताकि मताधिकार का उपयोग कर सकें।
डाक मत पत्र प्रभारी श्री के के सिंह गौर ने इस अवसर पर डाक मत पत्र से मताधिकार करने की बारीकियां बताईं एवं मास्टर ट्रेनर श्री एस बी ओझा ने मतदान प्रक्रिया संपादित कराने की विधि पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।