जयपुर में जीका वायरस को लेकर केन्द्रीय मंत्री जे.पी.नड्डा ने की वसुंधरा से चर्चा।
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से राज्य में जीका वायरस का फैलाव रोकने के लिए केंद्र की तरफ से सभी तरह के सहयोग का भरोसा दिया। नड्डा ने कहा कि दवाओं व जांच किट की कोई कमी नहीं है और इसे राज्य को जरूरत के अनुसार मुहैया कराया जाएगा। मंत्री ने लोगों से दहशत में नहीं आने व स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लारवा के प्रजनन को नियंत्रित करने में सहयोग का आग्रह किया।