a
Copyright Hindustan Media Diary
डे-एनएलयूएम शहरी क्षेत्रो में रहने वाले निर्धन परिवारों के लिए मददगार!-मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश, कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी तरह की लापरवाही नहीं!-पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल नवंबर में, इस तारीख को होगा देखें!-अब 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन, पत्रकार बीमा योजना की तारीख़ बढ़ाई!-IFS आधिकारियों के तबादला आदेश जारी, देखें सूची?-दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, आधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश :- मुख्यमंत्री-अंतर्राज्यीय वाहनों की चेकिंग के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था!-पत्रकार बीमा योजना की तारीख़ बढ़ाई, देखें कब तक कर सकते है आवेदन!-झगड़े व मारपीट का वीडियो वायरल होने पर, दोनों निलंबित!-IPS आधिकारियों की तबादला सूची जारी, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश!
Homeअंचलग्वालियरसावधान फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, आज फिर बढ़े मरीज।

सावधान फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, आज फिर बढ़े मरीज।

सावधान फिर से पैर पसारने लगा कोरोना, आज फिर बढ़े मरीज।

ग्वालियर:- कोरोना कफर्यू में छूट क्या मिली लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दी, जिसका परिणाम यह हुआ कि कोरोना फिर से अपने पैर पसारने में लग गया है। जिले में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत के बाद कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में कामयाब हुए ही थे, कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या में धीरे धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। अभी कुछ दिन पहले ही जिले में नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या शुन्य हो गई थी। परन्तु कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी से शनै शनै मरीजों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। अगर अब भी नहीं संभले तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना फिर से विकराल रूप धारण कर सकता है, इसलिए सजग रहें, सुरक्षित रहे, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। क्यों कि आज संक्रमित व्यक्तियो की संख्या बढ़कर चार पर पहुंच गई है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment