a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeभोपालमध्यप्रदेश में 1जून से खोलना शुरू किया जाएगा जनता कफर्यू:- मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में 1जून से खोलना शुरू किया जाएगा जनता कफर्यू:- मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश में 1जून से खोलना शुरू किया जाएगा जनता कफर्यू:- मुख्यमंत्री

भोपाल:-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर के जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा कि 1 जून से मध्य प्रदेश में जनता कर्फ्यू को खोलना है, लेकिन खोलना इस तरह है की फिर से इसका संक्रमण  फैलने ना पाए। कोरोना के खिलाफ हम एक लंबा युद्ध लड रहे हैं। और मुझे आज यह बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 4% के करीब रह गया है 5% तक संक्रमण की दर होने का अर्थ है कि नियंत्रण में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कुछ बड़े जिलों में अभी भी काफी केश आ रहें हैं, 31 मई तक हमें कोरोना संक्रमण को काबू में करना है। उन्होंने कहा कि जनता बहुत कष्ट और तकलीफ में है, लेकिन लोगों की जिंदगी से ज्यादा नहीं है। कोरोना फ्री शहर 1 जून से अनलॉक होना शुरू होगा इसका भी सिस्टम बनाएंगे, एक एक करके जहां-जहां खोलना है उसकी भी बैठक कर रहा हूं। मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं, यह सब आपके सहयोग के बिना नहीं हो सकता। एक एक पेशेंट की पहचान करें।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment