a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeअंचलग्वालियरभोपाल- इन्दौर की तरह पत्रकारों को भी कैम्प लगाकर लगाए जाएं कोरोना टीका:- राजेश शर्मा

भोपाल- इन्दौर की तरह पत्रकारों को भी कैम्प लगाकर लगाए जाएं कोरोना टीका:- राजेश शर्मा

भोपाल- इन्दौर की तरह पत्रकारों को भी कैम्प लगाकर लगाए जाएं कोरोना टीका:- राजेश शर्मा

ग्वालियर:-  पत्रकार कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्य का निर्वाहन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने के बाबजूद अधिकांश पत्रकारों को कोरोना  टीका नही लगा है। ग्वालियर प्रेस क्लब और मध्य प्रदेश पत्रकार संघ माँग करता है कि भोपाल इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर सहित सभी जिलों के अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों को कैंप लगाकर कोरोना टीके लगाए जाए। विगत रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर मोर्चा संभाल रहे डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मियों की तरह अब अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माने जाएंगे यह निर्णय लिया है । इन्हें टीकाकरण से लेकर वे सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी, जो फ्रंटलाइन वर्कर को मिलती हैं। लेकिन बाबजूद इसके अधिकांश अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना का टीका नही लगाया गया है । ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा,मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही, अबध आनंद,सुरेश सम्राट, राकेश अचल, साबिर अली, प्रेस क्लब उपाध्य्क्ष प्रदीप तोमर, गुरुशरण सिंह अहलूवालिया सँपादक सिटी टुडे ,प्रवीण मिश्रा ,विनय अग्रवाल, जोगेंद्र सैन, अजय मिश्रा, परेश मिश्रा, हरीशचन्द्र, रामकिशन कटारे,राज दुबे, सुनील पाठक, विनोद शर्मा, नासिर गौरी, जावेद खान,दिनेश राव, संजय त्रिपाठी, गौरव शर्मा , मनीष शर्मा, अभिषेक शर्मा, संतोष पारासर, रवि शेखर,विष्णु अग्रवाल,राजेन्द्र तलेगाबकर, संजय पांडेय, प्रमोद शर्मा ,प्रमोद गोस्वामी , मचंल सिंह वेश्य,राजेश जयसवाल ,रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति ,राकेश बर्मा ,जयदीप सिकरवार ,मुकेश बाथम, सतीश शाक्यवार, उपेंद्र तोमर आदि ने कहा कि इन परिस्थितियों में रिर्पोटिंग कर रहे पत्रकारों को संक्रमण का कितना खतरा है, इसके बावजूद भी पत्रकार अपनी भूमिका पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। सरकार महामारी की स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द निर्णय लेकर पत्रकारों को कोरोना टीके लगाए जाने की व्यवस्था करें।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment