लापरवाही बरतने पर निगमायुक्त ने किए सेवाएं समाप्ति के निर्देश।
ग्वालियर:- नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मंगलवार को मुरार स्थित जन्मित्र केंद्र एवं रेसकोर्स रोड स्थित जन्मित्र केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न वितरण के लिए पात्रता पर्ची के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी की सेवाएं तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा अलग अलग जनमित्र केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा जनमित्र केंद्रों पर आवेदनों की स्थिति के बारे में, तथा पेंडिंग पड़े प्रकरणों को लेकर भी जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि आमजन द्वारा जमा किए गए विभिन्न योजनाओं के आवेदन तत्काल संबंधित विभाग को भेजकर उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। प्रकरण में देरी के लिए जनमित्र प्रभारी के साथ ही संबंधित क्षेत्राधिकारी भी जिम्मेवार होंगे।
आज जनमित्र केंद्र क्रमांक 10 रेस कोर्स रोड पर निरीक्षण के दौरान कर्मचारी आकाश गौर द्वारा पात्रता पर्ची के सत्यापन में लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई। जिसकी जांच करने पर संबंधित के दोषी पाए जाने पर निगमायुक्त श्री वर्मा ने संबंधित कर्मचारी की सेवाएं तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।