a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलकोरोना का बढ़ता ग्राफ, कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

कोरोना का बढ़ता ग्राफ, कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

कोरोना का बढ़ता ग्राफ, कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

ग्वालियर:- ग्वालियर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर कलेक्ट्रेट के सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वहाँ पर बैरीकेटिंग अवश्य कराई जाए। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से संबंधित पेम्प्लेट भी घर पर प्रदर्शित कराएँ। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोरोना से संक्रमित हरेक मरीज की कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के जरिए प्रॉपर मॉनीटरिंग की जाए और जो मरीज अपने घर पर ही आईसोलेशन में हैं उनके घर पर ही दवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में जरूरत के मुताबिक कोविड सेंटर स्थापित कराने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए।
कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी इंसीडेंट कमांडर को निर्देश दिए कि वे अपने साथ संलग्न चिकित्सकों के साथ समन्वय स्थापित कर पूर्व की भाँति कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की प्रॉपर व्यवस्था कराएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना की जाँच के लिये लिए जा रहे प्रत्येक सेम्पल के साथ वार्ड क्रमांक सहित सम्पूर्ण पता अवश्य दर्ज किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज से चर्चा कर उसके संपर्क में आए लोगो की जानकारी लें और सभी के सेम्पल लिए जाएँ। साथ ही कहा जो कोरोना संक्रमित मरीज सरकारी एम्बूलेंस से अस्पताल जाना चाहें, उन्हें एम्बूलेंस अनिवार्यत: उपलब्ध कराई जाए। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि जिले के सभी फीवर क्लीनिक सुव्यवस्थित ढंग से चलें।

कलेक्टर ने बैठक में विशेष जोर देकर कहा कि कोविड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर पूरी तरह सक्रिय होकर काम करें। साथ ही पहले की तरह वॉट्सएप नम्बर जारी करें, जिससे लोग वीडियो कॉलिंग के जरिए कोरोना के संबंध में जानकारी व चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कमाण्ड कंट्रोल सेंटर में कोरोना का प्रत्येक प्रकरण की जानकारी पहुँचे।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment