सायकिल रैली आयोजित
गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित लाल परेड ग्राउण्ड से बजरंगढ किले तक 10 किलोमीटर सायकिल रैली आयोजित की गई। आयोजित इस रैली को अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शॉर्टगन शूटिंग प्रतियोगिता में सिलवर मेडल विजेता सुश्री मनीषा कीर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बल्लु चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगर पालिक परिषद अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, कलेक्टर श्री विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री दिव्यांग सिंह सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख, बड़ी संख्या में उत्साही युवक, युवतियॉं, नि:शक्त एवं वरिष्ठ नागरिक एवं आयोजन के पार्टनर लायन्स क्लब एवं गेल के पदाधिकारी शामिल रहे।
सायकल रैली में प्रतिभागियों के साथ कलेक्टर श्री दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने भी प्रतिभागिता की और 10 किमी दूर बजरंगढ़ किले तक दूरी तय की। वहॉं पहुंचकर अन्य पीछे आने वाले प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन भी किया।
समापन स्थल बजरंगढ़ किले पर कलेक्टर श्री दत्ता द्वारा प्रतिभागियों सहित एवं समस्तजनों को भारत के निर्वाचन में आस्था पर्व रखने, देश की लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करने तथा बिना प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर कुपोषण, मताधिकार एवं बालिका शिक्षा पर आयोजित वीडियो प्रतियोगिता के प्रथम पुरूस्कार विजेता श्री अभिषेक भदौरिया को 15,000, द्वितीय पुरस्कार विजेता श्री अंश द्विवेदी को 10,000 ,एवं तृतीय पुरस्कार विजेता श्री आदित्य शर्मा को 5000 रूपये के नगद पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान किए गए। इसी प्रकार पर्यटन पर्व के अवसर पर पूर्व में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित रैली के समापन स्थल पर गांधी जयंती से स्वच्छता पखवाडे का भी शुभारंभ हुआ। यहॉं आयोजित कार्यक्रम के समापन उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना बल्लू चौहान, कलेक्टर श्री दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री ए.के. बाजपेयी, विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुखों सहित प्रतिभागियों ने बजरंगढ किला परिसर में साफ-सफाई की तथा कूड़ा-कचरा उठाकर कचरे के डिब्बे में डाला।