अग्रवाल एकता संगनी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न।
ग्वालियर:- अग्रवाल एकता संगिनी की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से मकर संक्रांत मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाराष्ट्रीयन प्रतियोगिता की तर्ज पर प्रोग्राम रखा गया जिसमें महिलाओं ने हल्दी कुमकुम से सेलिब्रेशन किया गया ।सभी बहनों को हल्दी कुमकुम लगाकर इत्र छिड़ककर “तिल-गुड़ घ्या आनी गोड गोड”बोला ऐसा स्लोगन बोला गया और सभी बहने महाराष्ट्रीयन थीम पर सज कर आई थी साथ ही कॉन्पिटिशन में पतंग सजाओ प्रतियोगिता रखी थी जिसमें 35 बहनों ने पतंग सजाओ प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम पुरस्कार कृष्णा जी को मिला जिन्होंने बड़ी ही मनमोहक पतंग सजाई थी और बहने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भी पतंग बनाकर लाई थी सभी बहनों की हाथ से बनी हुई पतंगे थी किसी की तिल से सजी थी तो किसी की मूंगफली से तो किसी की पॉपकॉर्न, ऐसा माहौल देखने लायक था। जैसा की पतंग उड़ाने की जगह हम लोगों ने पतंग सजाओ रखा तो बहुत शानदार पतंगे सजाकर बहने लाई।
एक पतंग तो शांति -स्नेहा व सद्भावना -प्रेम का यह संदेश लेकर आई थी ।
और एक बहन पतंग कोरोना रूप में लेकर आई थी में उड़ जाऊंगी उड़ जाऊंगी, किन शब्दों में हम इन महिलाओं की तारीफ करें हमारे पास शब्द नहीं है। इसके बाद आती है महाराष्ट्रीयन थीम की, वाकई में हमारी अग्रवाल महिलाएं इतनी शानदार सज के आई थी। चार बहनों ने तो नौवावारी काष्टा साड़ी पहन कर आई थी जिसमें प्रथम अनीता ऐश्वर्या सारिका सिंगल नीलम अग्रवाल कल्पना अग्रवाल इन बहनों को मुख्यातिथि डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने शानदार गिफ्ट दिए ओर कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमारे धर्म मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
सभी 21 बहनों को पतंग सजाओ में गिफ्ट दिए गए इसके बाद 2 गज दूरी मार्क्स है जरूरी काफी गेम किया गया और उसमें विन औरों को गिफ्ट देकर सम्मान किया गया । इस प्रोग्राम की आयोजक प्रीति बिंदल,अर्चना अग्रवाल,रोमा जैन,रानी अग्रवाल, ओर मीरा अग्रवाल व नीलम गर्ग रही। प्रोग्राम की ऑर्गेनाइजर श्रीमती पूजा अग्रवाल संध्या गोयल राधा सिंगल रश्मि गुप्ता रेखा नागाजी कुसुम गोयल ज्योति कंसल रुचि अग्रवाल मंजू जी उपस्थित रहे सभी बहनों को सुहाग की सामग्री वितरण की गई।