आखिरकार सड़क पर उतरे महाराज, कमलनाथ सरकार में कहा शिवराज सरकार में किया।
ग्वालियर:- राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में कहा था कि ग्वालियर के विकास के लिए मुझे सड़क पर उतरना होगा। परन्तु श्रीमंत सड़क पर उतरे उससे पहले कमलनाथ सरकार गिर गई। और महाराज का सपना अधूरा रह गया, लेकिन अब महाराज शिवराज सरकार में ग्वालियर के विकास के लिए सड़क पर उतर आए हैं।
आज महाराज ने शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी नहीं किया बल्कि बड़े महाराज के के नक्शे कदम पर चलते हुए ग्वालियर को विकास के शिखर पर पहुंचाने के लिए प्रशासन को दिशा निर्देश दिए। फिर चाहे वह शहर के सोन्द्रीयकरण को लेकर हो अथवा स्वास्थ सम्बंधित विकास का मुद्दा हो।
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर का जिला अस्पताल बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर लोग उपचार हेतु आते हैं। अस्पताल का उन्नयन समय की आवश्यकता भी है। मध्यप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में भेजे गए 6 करोड़ 4 लाख रूपए के प्रस्ताव की स्वीकृति दिलाई जायेगी। इस अस्पताल की क्षमता 500 बिस्तर की हो जायेगी। वर्तमान में 200 बिस्तर का अस्पताल संचालित है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि ठाठीपुर डिस्पेंसरी का उन्नयन कर उसे 30 बिस्तर का अस्पताल बनाए जाने की स्वीकृति भी शासन से दी जाए, ताकि ठाठीपुर में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकें। स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने दोनों ही प्रस्तावों को स्वीकृत करने की बात कही।
बैठक में जिला अस्पताल में रात्रि के समय कैजुअल्टी में गंभीर मरीज व दुर्घटना से पीड़ित मरीजों के बेहतर उपचार हेतु अतिरिक्त स्टाफ की आवश्यकता पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में अस्पताल परिसर में कैलाशवासी स्व. श्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।