a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअपराधक्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, अबैध हथियार बरामद।

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, अबैध हथियार बरामद।

क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी, अबैध हथियार बरामद।

ग्वालियर:-  क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक एसयूवी कार से तस्करी कर ला रहे अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया। पकडे गये आरोपियों के पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर भी पकडी है। पुलिस पकडे गये तस्करों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अमित सांधी ने  पत्रकारों को बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवपुरी -पनिहार के पास से एक कार में अवैध हथियारों के साथ ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर  क्राइम ब्रांच पुलिस ने शिवपुरी -पनिहार रोड पर एक पुराने क्रेशर केपास नयागांव हाइवे पर चेकिंग शुरू की। पुलिस चैकिंग के दौरान क्राईम टीम को एक सफेद रंग की एसयूवी 500 कार क्रमांक एमपी07.सीजी.8206 आती दिखी। पुलिस चेकिंग को देख कार चालक द्वारा ने गाड़ी घुमाकर वापस भागने की कोशिश की, तभी घेराबंदी कर क्राइम ब्रांच ने कार को पकड लिया। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर पकडे गये युवकों ने अपने नाम विक्रम राणा, राहुल राजावत, बंटी लोधी पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू भदौरिया, अमन सिंह, करन राणा उर्फ कुन्नू एवं शरद झा बताये। पकडे गये युवकों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 200 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत लगभग 20लाख की एवं १५ पिस्टल मैग्जीन खाली मिली। उक्त तस्करों से पिस्टल व ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह पिस्टलें धार व झाबुआ जिले से लाकर ग्वालियर के आसपास के क्षेत्रों मे 20-25 हजार रूपये में बिक्री करते थे। क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त सभी तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एवं आमर््स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर इनके गिरोह व सप्लायर के संबंध मेंउनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को पता चला है कि पकडे गये आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार तथा मादक पदार्थो की तस्करी के दर्जनों प्रकरण विभिन्न थानों मे दर्ज है।

उक्त मामले में सराहनीय भूमिका उक्त तस्करों को गिरफ्तार करने मे प्रभारी क्राईम ब्रांच उप निरीक्षक विनोद शर्मा, मनोज परमार, कुलदीप वर्गे,प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर,राजीव सोलंकी,आरक्षक योगेन्द्र तोमर, महेन्द्र सिंह सिकरवार, भगवती सोलंकी, राजेश तोमर, आशीष शर्मा, जीतेन्द्र बरैया,नरवीर राणा व रामवीर की सराहनीय भूमिका रही।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment