बुढवा मंगल पर दंदरौआ धाम में इस साल नहीं लगेगा मेला।
ग्वालियर:- भिण्ड जिले में स्थित सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम पर इस साल बुढवा मंगल (बड़ा मंगल) के दिन मेला नहीं लगेगा। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर भिण्ड के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने राज्य शासन के गृह विभाग के दिशा-निर्देशों के पालन में इस आशय का आदेश जारी किया है। दंदरौआ धाम के महंत श्री 1008 रामदास जी महाराज द्वारा भी विभिन्न माध्यमो से मंदिर न आने और घर से ही उपासना किए जाने संबंधी अपील की गई है। ज्ञात हो दंदरौआ धाम मेले में ग्वालियर जिले से भी बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पहुँचते हैं।
अभी हाल ही में दंदरौआ धाम परिसर एवं परिसर के बाहर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इसे ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने दंदरौआ धाम परिसर एवं दंदरौआ धाम के रास्तों को शासन नियमानुसार 14 दिवस के लिए कंटेनमेंट ऐरिया घोषित किया गया है। साथ ही आमजन के लिए आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। दंदरौआ धाम में बुढवा मंगल (बडा मंगल) पर आमजन का प्रवेश रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 29 अगस्त 2020 को प्रातः 5 बजे से 1 सितम्बर 2020 को रात्रि तक कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित नाको पर लगाई गई है।