दोषियों के खिलाफ होगी दंडात्मक कार्यवाही:- कलेक्टर
ग्वालियर:- जयारोग्य रोग अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस से दो डेड बॉडी आपस में बदल कर एक दूसरे को परिजनों को सौंपने के मामले को लेकर प्रशासनिक जांच के निर्देश दिए गए हैं उक्त मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज जयारोग्य रोग अस्पताल परिसर में हुए हंगामे के बाद दिए।
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जया रोग अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस से दो लोगों की डेड बॉडी बदल कर एक दूसरे के परिजनों को सौंपने को लेकर जो भी लापरवाही हुई है उसकी प्रशासनिक जांच कराई जा रही है तथा इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों के लोगों से बात कर उन्हें आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।