लाल टिपारा एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर में संचालित गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
ग्वालियर:- गौशाला में गायों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही साफ-सफाई और गायों के स्वास्थ्य की जाँच और उपचार की भी पुख्ता व्यवस्था होना चाहिए। गौशाला में प्रतिदिन गायों को हरा चारा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन नगर निगम द्वारा संचालित लाल टिपारा एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर की गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए।
गौशाला के निरीक्षण के मौके पर पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, नगर निगम अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव सहित गौशाला के संत एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाल टिपारा गौशाला के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए हैं कि गायों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये पशु चिकित्सा विभाग के दो चिकित्सक गौशाला में तैनात किए जाएं। इसके साथ ही गौशाला में गायों को प्रतिदिन हरा चारा मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गायों की देखरेख में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए। प्रदेश सरकार द्वारा भी गायों की देखरेख हेतु प्रति गाय 20 रूपए के मान से प्रतिमाह राशि दी जा रही है।
मंत्री श्री तोमर ने गौशालाओं की बेहतर व्यवस्थाओं के लिये शासकीय धनराशि के साथ-साथ जन सहयोग से भी राशि एकत्रित करने पर जोर दिया। उन्होंने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से कहा कि जिले की धार्मिक, सामाजिक और बड़े व्यवसाइयों के साथ एक बैठक आयोजित की जाए। इस बैठक में क्षेत्रीय सांसद के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति हो। बैठक में गौशालाओं के संचालन में सभी का सहयोग मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाल टिपारा गौशाला एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर में संचालित गौशाला में गायों की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त गौशाला के लिये जगह चिन्हित करने तथा गायों को अन्यत्र शिफ्ट करने पर भी विचार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर से कहा कि मार्क हॉस्पिटल गौशाला एवं लाल टिपारा गौशाला में भी एक-एक आरआई एवं पटवारी को तैनात किया जाए। जो गौशाला में बेहतर प्रबंधन करने तथा चिकित्सकों की उपस्थिति के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं में भी सहभागी हो सके।
पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि गौ माताओं का संरक्षण करना हमारा दायित्व है। गौशाला में गायों की बेहतर व्यवस्था हो, इसके लिये हर संभव प्रयास किए जाना चाहिए। शासकीय प्रयासों के साथ-साथ शहर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों से भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निरीक्षण के दौरान आश्वस्त किया कि गौशाला के प्रबंधन हेतु विशेष पहल की जायेगी। गौशालाओं में गायों की संख्या को देखते हुए अन्य स्थान भी चयनित कर गायों को व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। गौशाला में पशु चिकित्सकों की स्थापना भी शीघ्र की जायेगी, ताकि पशुओं का बेहतर उपचार भी हो सके।
नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने गौशाला के संचालन में की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाल टिपारा गौशाला में क्षमता से दो गुना अधिक गायों की उपस्थिति के कारण व्यवस्था में कभी-कभी परेशानी आती है। इसके साथ ही मार्क हॉस्पिटल परिसर में भी बरसात के दौरान समस्या आती है। निगम के माध्यम से गौशाला में गायों की व्यवस्था को और बेहतर करने के लिये कार्य किए जा रहे हैं।