लॉकडाउन के कारण आमजनों एवं रोज कमा कर खाने वाले छोटे-छोटे व्यवसाइयों को परेशानी न हो:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
ग्वालियर:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ आमजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। आर्थिक गतिविधियाँ निरंतर चलती रहें और कोविड का संक्रमण न फैले इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जाए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान विमान तल पर कोरोना संक्रमण के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बात का ध्यान रहे कि लॉकडाउन के कारण आमजनों एवं रोज कमा कर खाने वाले छोटे-छोटे व्यवसाइयों को परेशानी न हो। साथ ही आर्थिक गतिविधियाँ भी चलती रहें। उन्होंने संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ आमजनों को जागृत करने के लिए भी विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के साथ-साथ भीड प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड पॉजीटिव पाये जाते है, उनका बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव की वजह से परेशानी नहीं आना चाहिए।
कलेक्टर श्री कौलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अस्पतालों के प्रबंधन के लिए ऑनलाईन व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन के पास अब हर अस्पताल की व्यवस्थाएं ऑनलाईन उलब्ध हैं। उसी के आधार पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पॉजीटिव पाये गये लोगों के उपचार का प्रबंधन किया जा रहा है।