तूल पकड़ता जा रहा है, परिवहन चैक पोस्ट का मामला।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन के सवसे कमाऊं सपूतों में शुमार परिवहन महकमा हमेशा से ही सुर्खियों का विषय रहा है, नित नई कारगुज़ारियों को अंजाम देने का मामला हो, अथवा परिवहन चैक पोस्टों पर मारपीट करने का मामला हो।
अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिनों प्रदेश के रीवा जिले में परिवहन चैक पोस्ट हनुमना पर हुई मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है। परिवहन चैक पोस्ट हनुमना पर पदस्थ प्रधान आरक्षक सहित दो आरक्षकों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जिस पर परिवहन विभाग भी अपने कर्मचारियों के बचाव में उतरने की तैयारी कर रहा है, साथ ही जिन लोगों के द्वारा परिवहन चैक पोस्ट हनुमना पर पदस्थ कर्मचारियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया था। उनके खिलाफ महकमा सीसीटीवी फुटेज के तथ्यो के आधार पर काउंटर से रुपए निकालने की कोशिश करने का मामला दर्ज करा सकता है।