रविवार को फुल लॉकडाउन की तैयारी में जिला प्रशासन।
ग्वालियर:- प्रशासन ने पहले तय किया था, कि रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे। लेकिन इसके बाद बाजारों को व्यापारियों के हिसाब से छोड़ दिया था, जिसमें थोक बाजार रविवार और खेरिज बाजार मंगलवार को बंद रहते हैं। लेकिन अब सारे बाजार रविवार को बंद करने की तैयारी में है जिला प्रशासन।
कोरोना संक्रमण की मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, बाजारों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है ।जिसके चलते जिला प्रशासन अब सख्ती के मूड में दिखाई दे रहा है। व्यापारियों को बाजार के अनुसार मंगलवार बुधवार को बाजार बंद रखने के लिए कहा गया था, लेकिन इसका पालन भी दुकानदार नहीं कर रहे हैं ।प्रशासनिक अधिकारी अब रविवार को पूरा लॉकडाउन करने का विचार कर रहे हैं। जिस तरह भोपाल में शनिवार रविवार को फुल लॉकडाउन किया जाता है, ठीक उसी तरह ग्वालियर में भी अब रविवार को फुल लॉकडाउन रहेगा, लेकिन जरूरत की चीजों को राहत दी जाएगी।