प्रदेश के समस्त मण्डी कर्मचारी/ अधिकारी 28 मई से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर काम करेंगे:- संयुक्त संघर्ष मोर्चा
ग्वालियर:- संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मण्डी बोर्ड भोपाल द्वारा विगत दिनों प्रबंध संचालक महोदय को ज्ञापन के माध्यम से क्रषि उपज मंडी अधिनियम-1972 में संशोधन के लिए निवेदन किया गया था, परन्तु आज दिनांक तक मोर्चा को किसी भी प्रकिया से अवगत नहीं कराया गया है। लेकिन संयुक्त संघर्ष मोर्चे को सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि क्रषि उपज मंडी अधिनियम में संशोधन कर लिया गया है, परन्तु कर्मचारियों का कहीं से कहीं तक ध्यान नहीं दिया गया है। इससे संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 28 मई से प्रदेश के समस्त कर्मचारी/अधिकारी विरोध स्वरुप काली पट्टी बांध कर काम करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा सुक्षाये गए संशोधन पर विचार नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन को तीव्र गति देने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिसकी सारी जबावदारी मण्डी बोर्ड प्रशासन की होगी।