a
Copyright Hindustan Media Diary
4 आरोपियों पर 10-10हजार का इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर गद गद हुए श्रमिक और कहा, पहली बार कोई मुख्यमंत्री हमारे बीच आया है!-थाना प्रभारी लाइन अटैच, पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश!-भूखंड होंगे राजसात, कॉलोनाईजारों को आश्रय शुल्क जमा न करना पड़ सकता है भारी!-कार्य में लापरवाही पर तीन दिन का वेतन काटने एवं निलंबन के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा!-शासकीय सेवकों की देय महगाई भत्ते में वृद्धि!-लापरवाही बरतने पर 48 आउटसोर्स कर्मचारी ब्लैकलिस्ट व सेवा से प्रथक!-कंट्रोल का चाबल होने के संदेह में खाद्य विभाग ने किया 1750किलोग्राम चाबल जब्त!-कुर्क सम्पति की रजिस्ट्री करना उप पंजीयक को पड़ सकती है भारी, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस!-1करोड़ 24लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, क्षेत्र में विकास की रफ्तार जारी रहेगी :- कृष्णा गौर
Homeभोपाल1करोड़ 24लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, क्षेत्र में विकास की रफ्तार जारी रहेगी :- कृष्णा गौर

1करोड़ 24लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, क्षेत्र में विकास की रफ्तार जारी रहेगी :- कृष्णा गौर

1करोड़ 24लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, क्षेत्र में विकास की रफ्तार जारी रहेगी :- कृष्णा गौर

भोपाल :-पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री  श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र  में एक करोड़ 24 लाख के सात विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि क्षेत्र में विकास की रफ्तार यूं ही जारी रहेगी। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने इंद्रपुरी के सी सेक्टर में  45 लाख रुपए लागत की बीमा हॉस्पिटल से चीनी टाइल्स तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने  श्री दुर्गा मंदिर इंद्रपुरी सेक्टर ए में लगभग 7 लाख रुपए की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। कर्मवीर नगर में 22 लाख रुपए लागत के  कम्युनिटी हॉल के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने नरेला शंकरी में भवानीधाम के अपोजिट साइड पर 8 लाख रुपए लागत के आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। इसके साथ ही  साई धाम कॉलोनी में 14 लाख रुपए लागत की सीसी रोड और रिटेनिंग वाल का भूमि-पूजन किया। इसकी नीरजा नगर फेस-2 के सामने पार्क में 9 लाख रुपए लागत के प्लेटफार्म शेड और एक्यूप्रेशर ट्रैक के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment