कलेक्टर सख्त, लापरवाही सामने आने पर सहायक आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश!
ग्वालियर:- राशन वितरण में अनियमितता बरत रहीं उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर कराने के बाद चुप न बैठकर यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्रता पर्चीधारियों को हर माह नियमित रूप से राशन मिल जाए। इस काम में ढ़िलाई पर संबंधित सहायक आपूर्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने समाधान ऑनलाइन में चिन्हित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान कही। उन्होंने भितरवार व डबरा क्षेत्र में राशन वितरण संबंधी शिकायतों का ठीक ढंग से निराकरण न पाए जाने पर नाराजगी जताई और इस क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
रविवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक से मोबाइल फोन के जरिए उन्होंने भितरवार विकासखंड के ग्राम धोबट निवासी राशन हितग्राही गजेन्द्र सिंह से बात करवाकर शिकायत निराकरण की वस्तुस्थिति जानी। हितग्राही द्वारा यह बताए जाने पर कि उचित मूल्य के दुकानदार द्वारा उन्हें नियमित रूप से राशन नहीं दिया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सख्त नाराजगी जताई और उस क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी को भी जवाबदेह मानकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।