a
Copyright Hindustan Media Diary
शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!-जनसम्पर्क आयुक्त सुदामा खांडे को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार!
HomeभोपालIPS अधिकारी की सशर्त स्वेच्छिक सेवानिवृति मंजूर!

IPS अधिकारी की सशर्त स्वेच्छिक सेवानिवृति मंजूर!

IPS अधिकारी की सशर्त स्वेच्छिक सेवानिवृति मंजूर!

भोपाल :- भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विनीत खन्ना को वीआरएस देने के मामले में शासन ने हरी झंडी देते हुए, उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है। उनको सशर्त वीआरएस दिया गया है। आदेश के अनुसार विनीत खन्ना, भापुसे (2006) को, भारतीय पुलिस सेवा से दिनांक 30.09.2024 (अपरान्ह) से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान करता है कि स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत होने के पश्चात् वे आगामी एक वर्ष तक किसी व्यावसायिक पद को धारित नहीं करेंगें ।

पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक (चयन एवं भर्ती ) IPS विनीत खन्ना ने शासन की नौकरी छोड़ने का फैसला किया है , उन्होंने  28 जून को गृह विभाग को स्वैच्छिक सेवा निवृति लेने के लिए आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे 30 सितम्बर 2024 से सेवानिवृत्ति चाहते हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment