a
Copyright Hindustan Media Diary
महिला सहकर्मियों से अश्लील भाषा टीका टिप्पणी, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने पर किया सेवा से बर्खास्त!-गैस राहत चिकित्सालयों मै ली जायेगी प्रतिनियुक्ति पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाए!-अवकाश संबंधी आदेश मै आंशिक संशोधन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-नहीं रहीं राजमाता माधवी राजे सिंधिया, कल होगा ग्वालियर मै अंतिम संस्कार!-संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!-खाटू श्याम के भक्तों को दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार, देखें कब होंगे दर्शन?-शासकीय कर्मचारियों के अवकाश मै लगे प्रतिबंध पर आंशिक संशोधन!-उचित मूल्य की दूकान पर 5 एवं 2 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर बिक्री की तैयारी, प्रस्ताव प्रेषित!-कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री के तबादला आदेश जारी!-4 मतदान केन्द्रो पर पूनर्मतदान के भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश!
Homeअंचलग्वालियरसंभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!

संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!

संभागीय आयुक्त को मातृ शोक, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार!

ग्वालियर :-संभागीय आयुक्त डॉ. सुदामा खाड़े की माताजी श्रीमती तुलसाबाई खाड़े का लगभग 88 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उन्होंने ग्वालियर के एक अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। अस्पताल से उनकी पार्थिव देह को गाँधी रोड़ स्थित संभाग आयुक्त के निवास पर लाया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर श्री अरविंद सक्सेना व पुलिस महानिरीक्षक चंबल श्री सुशांत सक्सेना, भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी श्री एम के अग्रवाल, कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका चौहान व कलेक्टर दतिया श्री संदीप माकिन, जीडीए के सीईओ श्री नरोत्तम भार्गव एवं ग्वालियर जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाग आयुक्त के बंगले पर पहुँचकर स्व. तुलसाबाई खाड़े की पार्थिक देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की।
संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े की माताजी श्रीमती तुलसाबाई खाड़े की पार्थिव देह ग्वालियर से वायुमार्ग द्वारा उनके मूल निवास स्थान महाराष्ट्र स्थित सतारा ले जाई गई है। जहाँ पर बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment