बोर्ड परीक्षा मै लापरवाही बरतने पर पांच अधिकारी निलंबित!
ग्वालियर :- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जा रहीं हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही बरत रहे दो केन्द्राध्यक्ष, एक प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व दो सहायक केन्द्राध्यक्ष को संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने निलंबित कर दिया है। उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर यह कार्यवाही की है। संभाग आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र आइडियल पब्लिक हाईस्कूल ग्वालियर के केन्द्राध्यक्ष मुकेश सक्सेना प्राचार्य शाउमावि कन्या मामा का बाजार को परीक्षा में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।वहीं शिवपुरी जिले के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोहरी मोतीलाल खंगार को परीक्षा में लापरवाही पर निलंबित किया गया है। संभाग आयुक्त ने इनके अलावा दतिया जिले के परीक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल झुझारपुर के केन्द्राध्यक्ष अनिल कुमार दूबे, सहायक केन्द्राध्यक्ष शाउमावि बरगाँव अरविन्द कुमार व दतिया जिले के ही परीक्षा केन्द्र शाउमावि क्र.-2 के सहायक केन्द्राध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति को परीक्षा में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।