a
Copyright Hindustan Media Diary
31अक्टूबर एवं 1नबंबर को दो दिन रहेगी छुट्टी!-पुलिस निरिक्षक का तबादला आदेश जारी!-वायरल सूची को लेकर अज्ञात के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज!-दीपावली की छुट्टियां घोषित, सामान्य विभाग ने जारी किए आदेश! देखें कितने दिन?-सांची का एक और उत्पादन, सबसे बड़ी उपलब्धि होगी! शुद्धता ही सांची की पहचान!!-जान लेवा सावित हो सकती है , 108 एम्बुलेंस जननी एक्सप्रेस! मरीजों की जान के साथ खिलबाड़!-विश्व का सर्वश्रेट स्कूल, मध्यप्रदेश के इस जिले में!-तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदारों सहित नायव तहसीलदार/प्रभारी नायव तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी!-IIITM ग्वालियर का परिसर नवप्रवर्तन रचनात्मकता रंगो से भरा!-" हर घर दिवाली अभियान " जीवन में खुशियाँ बाँटने की पहल!
Homeभोपालमुख्यमंत्री की सराहनीय पहल, प्रदेश को मिलेगी एयर एम्बुलेंस सुविधा!

मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल, प्रदेश को मिलेगी एयर एम्बुलेंस सुविधा!

मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल, प्रदेश को मिलेगी एयर एम्बुलेंस सुविधा!

भोपाल:- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रयास यह है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले से एयर एंबुलेंस का संचालन हो, जिससे गंभीर रोगियों को अच्छे चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए हवाई सुविधा का लाभ मिल सके। हवाई सेवाओं से पर्यटन, व्यापार वाणिज्य की गतिविधियों और अन्य समस्त आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि संभव होती है। इस दिशा में केन्द्र सरकार के प्रयासों के साथ राज्य सरकार भी अधिकतम प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री सतना जिले के चित्रकूट में श्रीराम वनगमन पथ संबंधी बैठक से ग्वालियर से बैंगलोर और ग्वालियर से दिल्ली और अयोध्या के बीच नई हवाई सेवाओं के शुभारंभ कार्यक्रम से आज वुर्चअली जुड़े।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि नई विमान सेवाओं से ग्वालियर अंचल के साथ ही प्रदेशवासी उत्तर और दक्षिण भारत से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के ग्वालियर, स्व. माधवराव सिंधिया की भूमि ग्वालियर और वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के कर्म क्षेत्र के निवासियों को मकर संक्रांति पर्व पर नई सौगात प्राप्त हो रही है। ग्वालियर में 500 करोड़ रूपए की लागत से विमानतल के उन्नयन की पहल ऐतिहासिक है। यह कारवां चलता रहेगा। प्रदेश की विभिन्न हवाई पट्टियों के उन्नयन का कार्य भी हो रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मध्यप्रदेश को निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर भारत में प्राचीन काल में पुष्पक विमान के प्रयोग का स्मरण करते हुए भगवान श्रीराम का भी उल्लेख किया, जिन्होंने उत्तर से दक्षिण की यात्रा की। भगवान श्रीकृष्ण ने पूर्व से पश्चिम की यात्रा की। इसमें पूरा देश समाहित हो जाता है। इन महापुरूषों ने भारतीय संस्कृति का परचम लहराया। आज मध्यप्रदेश का ग्वालियर, हवाई मार्ग से अयोध्या से जुड़ा है, यह किसी अलौकिक दृश्य के समान है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment