a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeसामान्यविधानसभा आम निर्वाचन 2023, कलेक्टर ने किया 9 शासकीय सेवकों को निलंबित।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023, कलेक्टर ने किया 9 शासकीय सेवकों को निलंबित।

विधानसभा आम निर्वाचन 2023, कलेक्टर ने किया 9 शासकीय सेवकों को निलंबित।

ग्वालियर:- विधानसभा आम निर्वाचन के लिए पिछले महीने आयोजित हुए मतदान दलों के प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 9 शासकीय सेवकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह  ने इन शासकीय सेवकों को निलंबित कर दिया है।

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे इन सभी शासकीय सेवकों को विधिवत सुनवाई का मौका दिया गया और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर 9 शासकीय सेवकों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।
शा.उ.मा.वि रेहट की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती बर्षा शर्मा, शा.उमावि पनिहार की सहायक अध्यापक श्रीमती मीना शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.-1 कार्यालय में पदस्थ चौकीदार  देवीदयाल, नगर परिषद बिलौआ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  सचिन खरे, उप संचालक पशुपालन विभाग की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्रीमती ज्योति शर्मा, उप संचालक पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  महेन्द्र सिंह व  विशाल डागोर, संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ग्वालियर के सहायक ग्रेड 3  दीपक कुमार गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी लाईट मशीनरी के हेल्पर  रघुराज सिंह शामिल हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment