जनसंख्या के निरन्तर बढ़ते बोझ को न्युन करने की दिशा में महत्वपूर्ण, डॉ कोठारी एवं डॉ रुनवाल का शोध
ग्वालियर:- गजराराजा मेडिकल कॉलेज में फ़ार्मेकॉलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सरोज कोठारी एवम् ऑब्स. गायनी. डिपार्टमेंट की प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिराली अरविन्द रूनवाल का संयुक्त शोधपत्र “एशियन जर्नल ऑफ़ फार्मास्युटिकल एण्ड क्लिनिकल रिसर्च “_* जैसे लब्धप्रतिष्ठित अकादमिक संग्रह में प्रकाशित हुआ है। उक्त रिसर्च वर्क गर्भवती माताओं में रक्ताल्पता की रोकथाम के लिए अपेक्षाकृत नए मॉलिक्यूल फ़ेरिक कार्बोक्सी माल्टोज़ की उपयोगिता को कन्वेंशनल आयरन सुक्रोज से बेहतर बताते हुए, धात्री के हॉस्पिटल स्टे को पांच गुना तक काम करने का दावा करता है। शोध का दूरगामी परिणाम अस्पताल प्रबंधन पर लाभार्थी जनसंख्या के दबाव से निरंतर बढ़ते बोझ को न्यून करने की दिशा में महत्वपूर्ण क़दम माना जा रहा है ।