a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeभोपालवाणिज्यकर विभाग का छापा, 3 करोड़ 21 लाख जमा कराए।

वाणिज्यकर विभाग का छापा, 3 करोड़ 21 लाख जमा कराए।

वाणिज्यकर विभाग का छापा, 3 करोड़ 21 लाख जमा कराए।

भोपाल:- वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर अपवंचन में संलग्न 6 जिलों के 29 कॉटन व्यवसायियों के 47 प्रतिष्ठानों और निवास पर एक साथ छापे की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में मौके पर ही 10 फर्मों द्वारा प्राथमिक रूप से कर अपवंचन स्वीकार करते हुए 3 करोड़ 21 लाख रूपये जमा कराए। शेष 19 फर्मों में जप्त दस्तावेजों की स्कूटनी की जा रही है। विभाग ने कॉटन व्यवसायियों द्वारा वास्तविक टर्नओवर से अधिक टर्नओवर दिखाने, अपनी ही सहयोगी फर्मों को बिना माल सप्लाई के बिलिंग करना, फर्जी बिल बिल्टियों से व्यापार करना, फर्जी इनवॉइसिंग, सर्कुलर ट्रेडिंग करने और सामान्य कॉटन को ऑर्गेनिक कॉटन के रूप में दिखाने आदि की शिकायत प्राप्त होने पर यह कार्यवाही की। 

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा ऑर्गेनिक कॉटन के निर्यात के संबंध में टेस्टिंग एजेंसी एवं सर्टिफिकेशन एजेंसियों से व्यवसायियों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज एवं जारी ट्रांजेक्शन सर्टिफिकेट, स्कोप सर्टिफिकेट या अन्य कोई सत्यापन/प्रमाणन दस्तावेज संबंधी जानकारी प्राप्त करने की कार्यवाही भी की जा रही है। इन व्यवसायियों के यहां हुई छापे की कार्यवाही, इन्दौर की मेसर्स बाफना जीनिंग प्रा. लिमिटेड, मेसर्स डिलाइट लाईफ लाईक प्रोडक्ट्स, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स पवन फाइबर्स प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महिमा कोटेक्स प्रा. लिमिटेड, मेसर्स बायो स्पन प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महिमा प्योर स्पन, मेसर्स अशोक फाईन स्पन, मेसर्स महिमा फाइबर्स प्रा. लिमिटेड, मेसर्स गोमतेश फाईन यार्न, मेसर्स महिमा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, मेसर्स दास एग्रो एक्सपोर्ट, मेसर्स धाकड़ फाउंडेशन, मेसर्स झम्ब ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स ओसिस स्प्रिट प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महावीर बायोटेक प्रा. लिमिटेड, मेसर्स महावीर उद्योग, मेसर्स प्योर बिन एक्सपोर्ट, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स पूजा फाइबर्स, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स बायो स्पीनिंग, प्रा. लिमिटेड, मेसर्स डिलाइट इनोवेशन प्रा. लिमिटेड और मेसर्स सार एग्रो। धार जिले की मेसर्स गोमतेश जीनिंग एंड प्रेसिंग प्रा. लिमिटेड मनावर, मेसर्स किरन उद्योग। बड़वानी जिले की मेसर्स एकाग्र कॉटन कॉर्पोरेशन, सेंधवा। बुरहानपुर जिले की मेसर्स एन.आर., मेसर्स बालाजी कॉटन कम्पनी, मेसर्स लक्ष्मी कॉट फाइबर, मेसर्स सी.के. कासपेटन प्रा. लिमिटेड, मेसर्स दीया एग्रोटेक प्रा. लिमिटेड पर छापे की कार्यवाही की गई।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment