प्रदेश का पहला बजट, महिलाओं के हित में इतिहास रचेगा:- किरण
ग्वालियर:- भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट शहर और गांव में चौतरफा खुशहाली लाएगा। यह पहला प्रदेश का महिलाओं के हित में इतिहास रचने वाला बजट है। भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुश्री किरण भदौरिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ का कुल बजट है। जिसमें से महिलाओं के लिए 1.02लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, इस बार का बजट महिलाओं के जीवन उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने लोक हितेषी लोक कल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया है, जिसमें प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
खास बात ये है कि कुल बजट का करीब 33 फीसदी हिस्सा महिलाओं पर खर्च करने का प्रावधान किया गया है।
बजट में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देने की बात हो या 12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास होने पर ई स्कूटी देने की घोषणा या वृद्धा एवं विधवा पैंशन, महिलाओं के स्वावलंबन की दिशा में अहम कदम उठाया है ।
वहीं इससे पहले तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने प्रदेश की भांजियों को 10 वी पास करने पर साइकिल देते थे ताकि उनकी उन्नति की राह आसान हो उससे आगे बढ़ते हुए इस बार के बजट में मामाजी ने अपनी भांजियों को ई स्कूटी देने की घोषणा की है ताकि लाड़लियों को आसमान छूने में कोई अड़चन न हो। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि इतिहास में पहली बार मप्र की भाजपा शासित शिव सरकार ने आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों के लिए बजट बनाया है जो स्वर्णिम मप्र के सपने को साकार करने वाला बजट है।