ग्वालियर का विकास अपनी अलग पहचान बनायेंगा:- श्री सिंधिया विकास की परियोजनाओं का किया निरीक्षण।
ग्वालियर:- केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से 54 करोड़ 44 लाख रूपए की लागत से निर्मित किया जा रहा आईएसबीटी (अंतराज्यीय बस टर्मिनल) ग्वालियर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके निर्माण के दौरान जो जालियां लगाई जा रही हैं वह जालियां किले के मानमंदिर की तरह ही लगाई जाएं। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने शहर विकास के कार्यों के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। केन्द्रीय मंत्री ने निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड़, थीम रोड़, मल्टीलेवल कार पार्किंग तथा शासकीय प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने स्वर्ण रेखा पर निर्मित किए जा रहे एलीवेटेड रोड़ का भी निरीक्षण किया। एलीवेटेड रोड़ के लिए निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही स्मार्ट रोड़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया है कि 31 मई तक स्मार्ट रोड़ का काम पूर्ण किया जाए ताकि उसका लोकार्पण किया जा सके। इसके साथ ही थीम रोड़ पर विद्युत पोल भी आधुनिक नहीं बल्कि हैरीटेज लुक के जो शहर में लगे हैं उन्हीं को लगाया जाए। इसके साथ ही कार्य की गति को और तेज करने के निर्देश भी दिए।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए जा रही मल्टी लेवल कार पार्किंग, निर्माणाधीन पैदल मार्ग और गवर्नमेंट प्रेस के साथ ही महाराज बाड़े के उद्यान का भी अवलोकन किया।