रेशम और खादी वस्त्रों की नवीन डिजाइन के लिए तीन आधुनिक डिजाइनर से एमओयू।
भोपाल:- मध्यप्रदेश में बने हथकरघा और रेशम के वस्त्र शीघ्र ही आधुनिक डिजाइन में बाजार में उपलब्ध होंगे। इसके लिए रेशम संचालनालय और संत रविदास हस्त शिल्प और हथकरघा विकास निगम ने ख्याति मान तीन प्रमुख डिजाइनरों श्रीमती साधना व्यास, श्रीमती फरहत मलिक और सुश्री आयुषी अग्रवाल के साथ समझौता किया है। एमओयू पर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयुक्त रेशम उत्पाद मदन नागरगोजे, आयुक्त एवं एमडी हस्तशिल्प विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए। प्रमुख सचिव ने कहा कि यह डिजाइनर हमारे सभी ग्राहकों के लिए हमारे स्वदेशी हाथ करघे और रेशमी कपड़ों का उपयोग करके अद्वितीय आधुनिक और पारंपरिक परिधानों का डिजाइन निर्माण करेंगे। ये कलेक्शंस मृगनयनी और प्राकृत के कई स्टोर्स पर लॉन्च किए जाएंगे।