a
Copyright Hindustan Media Diary
अब 30 सितंबर तक कर सकते है आवेदन, पत्रकार बीमा योजना की तारीख़ बढ़ाई!-IFS आधिकारियों के तबादला आदेश जारी, देखें सूची?-दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, आधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश :- मुख्यमंत्री-अंतर्राज्यीय वाहनों की चेकिंग के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था!-पत्रकार बीमा योजना की तारीख़ बढ़ाई, देखें कब तक कर सकते है आवेदन!-झगड़े व मारपीट का वीडियो वायरल होने पर, दोनों निलंबित!-IPS आधिकारियों की तबादला सूची जारी, ग्रह विभाग ने जारी किए आदेश!-जरुरतमंदों के लिए संजीवनी से कम नहीं है यह योजना, करोड़ो हितग्राहियों ले रहे है लाभ!-4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह
Homeअंचलग्वालियरखेलों इंडिया गेम्स के लिए आमखो रोड का मुआयना कर दिए निर्देश।

खेलों इंडिया गेम्स के लिए आमखो रोड का मुआयना कर दिए निर्देश।

खेलों इंडिया गेम्स के लिए आमखो रोड का मुआयना कर दिए निर्देश।

ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा तैयार की जा रही स्मार्ट रोड के तहत दूसरे चरण में आमखो रोड बनकर तैयार हो गई है। खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन को देखते हुए स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा इस रोड को युद्ध स्तर पर तैयार किया गया है। आज सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने तैयार आमखो रोड का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी जोजफ बक्सला सहित निर्माण एजेंसी व स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे।
सीईओ श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन को देखते हुए युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य कर इस रोड को तैयार किया गया है। और रोड के दोनो ओर किए जा रहे शेष फिनिशिंग और सोन्द्रीयकरण कार्य को भी अगले दो दिन मे पूर्ण कर लिया जायेगा। श्रीमती माथुर ने बताया कि स्मार्ट रोड के दूसरे चरण के तहत आमखो रोड व राजपायगा रोड बनाई जानी थी, जिसमे से आमखो रोड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि राजपायगा रोड पर पानी की पाइपलाइन लिकेज की वजह से कार्य मे व्यवधान हुआ था। लेकिन अब इस रोड पर भी पुनः तेज गति से कार्य शुरु कर दिया गया है और जल्द ही इस रोड के कार्य को भी समाप्त कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान श्रीमती माथुर ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि तैयार आमखो रोड पर स्वच्छता और सोन्द्रीयकरण का विशेष ध्यान रखा जाए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment