9 बीएलओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।
ग्वालियर:- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जनपद पंचायत परिसर में अपर कलेक्टर एच बी शर्मा की अध्यक्षता में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में भितरवार विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य निष्पक्षता से संपन्न करें | मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर को हो चुका है। 8 दिसंबर तक दावे आपत्तियां ली जाएगी। 26 दिसंबर को दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 में होने वाली गतिविधियों के अनुसार कार्य किया जाए। इस दौरान बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों में आने वाले गांवों में भ्रमण करें जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अभी तक नहीं जोड़ा गया है, उनका नाम सूची में जोड़ा जाए।
बैठक में सूची में नाम जोड़े जाने, हटाए जाने, संशोधित सहित निर्धारित प्रपत्रों, जेंडर रेसों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने मतदाता कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किए जाने, ब्लैक इन व्हाइट फोटो को अपडेट कर रंगीन फोटो लगाए जाने संबंधी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने अनुपस्थित रहने वाले 9 बीएलओ को निलंबन करने के निर्देश दिए |