a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeअंचलग्वालियरसंरक्षण एवं उन्नयन के शासकीय प्रेस को खाली करने के दिशानिर्देश।

संरक्षण एवं उन्नयन के शासकीय प्रेस को खाली करने के दिशानिर्देश।

संरक्षण एवं उन्नयन के शासकीय प्रेस को खाली करने के दिशानिर्देश।

ग्वालियर:- ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा रहे है, इन्ही में से एक ऐतिहासिक ईमारत शासकीय प्रेस बिल्डिंग का संरक्षण व उन्नयन का कार्य ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। शासकीय प्रेस बिल्डिंग के संरक्षण व उन्नयन का कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ हो सके इस उद्देश्य को लेकर सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने भोपाल से आए शासकीय प्रेस के डिप्टी कंट्रोलर  अभिलाष मंथनवार के साथ प्रेस बिल्डिंग का निरीक्षण किया और प्रेस बिल्डिंग को खाली कराए जाने को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्रेस के अधिकारियों सहित संबंधित निर्माण कंपनी के अधिकारी शामिल थे। सीईओ श्रीमती नीतू माथुर शासकीय प्रेस बिल्डिंग पर पहुंचकर पूरी बिल्डिंग का मुआयना किया। श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय प्रेस बिल्डिंग के संरक्षण और अनुकूल उन्नयन परियोजना का उद्देश्य ऐतिहासिक भवन का संरक्षण तथा अनुकूल उन्नयन कर पुन: उपयोग कर शहर के केंद्र में एक तकनीकी और व्यवहारिक मूल्यों को प्रदर्शित व प्रसारित करती सुविधा उपलब्ध कराना है। निरीक्षण के दौरान भोपाल से आए शासकीय प्रेस के अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन से चार दिनो में प्रेस बिल्डिंग को खाली कराए जाने का कार्य शुरु कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान श्रीमती माथुर ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रेस बिल्डिंग के खाली होने तक उसके उस हिस्से पर कार्य प्रारंभ किया जाए जो पहले से खाली है। निरीक्षण के दौरान इस बात पर भी सहमती बनी की शासकीय प्रेस बिल्डिंग की पुरानी प्रेस मशीनों को शिफ्ट न करके उन्हे इस बिल्डिंग में प्रस्तावित इंण्ड्रस्ट्रियल म्यूजियम का ही हिस्सा बनाया जाए इसके लिए मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित करने के भी श्रीमती माथुर ने  अधिकारियो को निर्देश दिए।

इस बिल्डिंग का महत्व ऐतिहासिक होने के साथ साथ औधोगिक बिल्डिंग के रूप में भी है इस बिल्डिंग का मूल नाम अलीजा दरबार प्रेस था बाद में शासकीय प्रेस के रूप में प्रयोग होने पर इसका नाम शासकीय प्रेस बिल्डिंग हों गया। यह महत्वपूर्ण भवन उन भवनों में से है, जिनका उपयोग औद्योगिक युग में छपाई और सूचना भेजने के लिए किया जाता था। इस इमारत की संरचनाओं की एक अनूठी विशेषता है। इसके केंद्र में एक मूरिश आर्क है व केंद्रीय हॉल बौबल ऊंचाई का है और इसमें उत्तर प्रकाश की व्यवस्था है जो औद्योगिक प्रकार की इमारत के लिए अच्छा है। इमारत को पत्थरो की ऐशलर मिश्रित चिनाई से बनाया गया है।

शासकीय प्रेस बिल्डिंग को संरक्षित व उन्नयन करने में होने वाले कार्य:-

1 – पूरे परिसर की साइंटिफिक क्लीनिंग
2 – इमारत के जीर्ण शीर्ण हिस्सो की मरम्मत और नया बनाना
3 – छत की मरम्मत और वाटरप्रूफिंग कार्य
4 – चिनाई मरम्मत कार्य
5 – स्ट्रक्चरल रेट्रोफिटिंग
6 – बिल्डिंग का फसाड व सतह के मरम्मत कार्य
7 – लकड़ी और धातु कार्य
8 – अंदरूनी हिस्सों में इंटीरियर कार्य
9 – प्लिंथ संरक्षण कार्य व जल निकासी कार्य

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment