संभागीय आयुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश।
ग्वालियर:- संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही एक हजार बिस्तर के अस्पताल को जयारोग्य अस्पताल से कनेक्ट करने वाले मार्ग को लेकर निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संभागीय आयुक्त ने एक हजार बिस्तर के अस्पताल को जयारोग्य अस्पताल से कनेक्ट करने वाले मार्ग को लेकर निरीक्षण करते हुए सबसे पहले नए अस्पताल के मुख्य द्वार पुराने आरटीओ कार्यालय की ओर से निरीक्षण किया तथा कार्य की प्रगति को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इस दौरान अस्पताल के डीन डा. अक्षय निगम एवं अधीक्षक डा. आर के एस धाकड ने बताया कि पुराने आरटीओ कार्यालय का भवन उन्हें हैंडओवर तो हो चुका है लेकिन अभी खाली नहीं किया, जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एक हजार बिस्तर के अस्पताल को जयारोग्य अस्पताल से कनेक्ट करने वाले मार्ग को लेकर कहा कि इसके 3 विकल्प अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज एवं मुख्य रोड को बंद कर अस्पताल से कनेक्ट किया जा सकता हैं। तीनों पर चर्चा कर शीघ्र प्रस्ताव बनाएं कि कौन सा विकल्प बेहतर रहेगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन के साथ पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम समन्वय बनाकर कार्य करें।
श्री सिंह ने इसके बाद राजपायगा रोड के निर्माण कार्य को देखा तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए। इसके साथ ही सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर को निर्देश दिए कि प्रतिदिन कार्य की मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट दें। वहीं आमखों रोड का निरीक्षण करते हुए यहां भी कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई और एक माह में हर हाल में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आगामी माह में खेलो इंडिया का आयोजन हॉकी अकेडमी में किया जाना है। इसलिए इस कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने गोरखी में बने डिजीटल म्यूजियम एवं गोरखी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति को संजोने के लिए बनाए गए अटल म्यूजियम का अवलोकन किया। इसके साथ ही बाड़े की यातायात समस्या के निराकरण के लिए स्कूल के पास गोरखी परिसर में ही बन रहीं मल्टीलेवल कार पार्किंग के कार्य को देखा तथा संबंधित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।