a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeअंचलग्वालियरस्मार्ट सिटी का रोड परियोजना एवं मल्टी लेवल कार पार्किंग कार्य दिन रात प्रगतिरत:- श्रीमती नीतू माथुर

स्मार्ट सिटी का रोड परियोजना एवं मल्टी लेवल कार पार्किंग कार्य दिन रात प्रगतिरत:- श्रीमती नीतू माथुर

स्मार्ट सिटी का रोड परियोजना एवं मल्टी लेवल कार पार्किंग कार्य दिन रात प्रगतिरत:- श्रीमती नीतू माथुर

ग्वालियर:- सुगम यातायात के लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट रोड परियोजना के तहत बन रही राजपायगा व आमखो रोड सहित गोरखी परिसर में बन रही मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य तेज गति से दिन रात प्रगतिरत है। स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने  बताया कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यो को प्राथमिकता के साथ तेज गति से पूर्ण कराया जा रहा है।

राजपायगा व आमखो रोड पर डक्ट बनाने के साथ रोड कटिंग का कार्य तेज गति से प्रगतिरत है। श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए रोड कटिंग का कार्य रात में किया जा रहा है। वही राजपायगा रोड पर डक्ट बनाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। शीघ्र ही यहां डक्ट डालने के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं वीरसावरकर रोड पर भी जाली रिपेयरिंग सहित प्लांटेशन के कार्य किए जा रहे है। साथ ही महाराज बाड़ा स्थित गोरखी परिसर में बन रही मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। श्रीमती माथुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रोड बनाने के प्रत्येक कार्यो की प्रगति रिपोर्ट बनाई जाए ताकि कार्यो की मॉनिटरिंग व्यवस्थित रूप से हो सके।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment