a
Copyright Hindustan Media Diary
धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।-30 सितंबर तक आधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित!
Homeअंचलग्वालियर“स्टार्टअप मीट2022” यूरोपीयन शहर की तर्ज पर ग्वालियर का विकास:- श्रीमती नीतू माथुर

“स्टार्टअप मीट2022” यूरोपीयन शहर की तर्ज पर ग्वालियर का विकास:- श्रीमती नीतू माथुर

“स्टार्टअप मीट2022” यूरोपीयन शहर की तर्ज पर ग्वालियर का विकास:- श्रीमती नीतू माथुर

ग्वालियर:- युवाओं  को प्रेरित कर उनके बीच उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए स्मार्ट सिटी ग्वालियर का इन्क्यूबेशन सेंटर लगातार प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को लेकर नगर निगम और ग्वालियर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वाधान में ग्वालियर में  30 सितंबर 2022 को बालभवन में दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक एक स्टार्टअप मीट 2022 का आयोजन किया जा रहा है। बाल भवन में आयोजित इस स्टार्टअप मीट की तैयारियो को लेकर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने निरीक्षण किया। श्रीमती माथुर ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के स्टार्टअप की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण आयोजन है, जब दो देशों के शहर के बीच इस तरह की स्टार्टअप मीट का आयोजन हो रहा है। इसलिए इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण की जाएं।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने  बताया कि यूरोपियन शहरों की तर्ज पर ग्वालियर का विकास करने के लिए इंटरनेशनल अर्बन कार्पोरेशन द्वारा ग्वालियर शहर का विकास बेल्जियम की ल्यूबिन सिटी के साथ समन्वय बनाकर दोनों शहरों के अच्छे कार्यों को एक दूसरे शहरों में प्रारंभ कराया जाना है तथा इसी क्रम में शहर के दो श्रेष्ठ इनक्यूबेशन स्टार्टअप एवं ल्यूबिन के दो श्रेष्ठ इनक्यूबेशन स्टार्टअप को एक दूसरे के समन्वय से और बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम यूटीयूआरसी यूरोपियन यूनियन प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है। जिसमें शहर के लगभग 50 स्टार्टअप उपस्थित रहेंगे। साथ ही ल्यूविन बेल्जियम के एक्सपर्ट ऑनलाइन जुड़ेंगे। वही इस स्टार्टअप मीट में शहर के सभी इंस्टिट्यूट को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि यूरोपियन शहरों की तर्ज पर ग्वालियर का विकास करने के लिए इंटरनेशनल अर्बन कार्पोरेशन द्वारा देश के 14 शहरों का चयन किया गया है, जिसमें ग्वालियर भी शामिल है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment