लापरवाही बरतने पर 12 कर्मचारियों का वेतन काटने एवं अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश।
ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने शहरी क्षेत्र ग्वालियर के जोन 2 एवं 4 की समीक्षा बैठक एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान दिनांक 12 सितंबर से 30 सितंबर, राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस 12 सितंबर तथा पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर 2022 की सफलता हेतु प्रशिक्षण आयोजित कराए जा रहे हैं, प्रशिक्षण उपरांत स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कर्मचारीयों की दस्तक अभियान सहित अन्य कार्यक्रम में लापरवाही सामने आई ,जिस पर उन्होंने 12 कर्मचारियों का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र के जोन 2 एवं 4 के जिन वार्ड चिकित्साधिकारी का कार्य संतोषजनक नहीं मिला उनके प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही जिन चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस दिए गए हैं वे अपना जवाब कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे । वेतन काटने वालों में एएनएम पुष्पा प्रजापति , भूरी देवी , प्रीति बघेल , अनिता सिंह , बबीता शाक्य, गीता कबीर, रेखा आर्य , प्रियंका तिवारी, देवकी रावत तथा एलडीसी एमआईएस सुमन दादोरिया, गौरव चतुर्वेदी ,अनुराधा पाराशर सम्मिलित है । साथ ही एपीएम रेखा अग्रवाल तथा शहरी क्षेत्र बीसीएम धर्मवीर शुक्ला के समीक्षा मीटिंग से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।