शासकीय कर्मचारियों के सातवां वेतनमान निर्धारण शिविर 5 से 9 सितंबर को।
ग्वालियर:- शासकीय सेवकों के सातवे वेतन निर्धारण अनुमोदन के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा कार्यालय के तत्वावधान में विशेष शिविर लगाए जा रहा हैं। शिविर 5 से 9 सितम्बर तक चन्द्रवदनी नाका के समीप स्थित नवीन राजस्व भवन में लगाए जायेंगे। इसमें ग्वालियर संभाग के सभी जिलों के शासकीय सेवकों के वेतन निर्धारण संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ने संभाग के सभी जिलों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि वे अपने अधीनस्थ ऐसे शासकीय सेवकों जिनका सातवे वेतनमान में वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है, उनके प्रकरण आई.एफ.एम.आई.एस. सॉफ्टवेयर पर डीडीओ स्तर से ऑनलाइन अनुमोदन कर मूल सेवा पुस्तिका जनरेटेड पत्रक के साथ इस शिविर में अवश्य प्रस्तुत करें, जिससे शासन के निर्देशों के पालन में वेतन निर्धारण का अनुमोदन किया जा सके।