a
Copyright Hindustan Media Diary
4लाख 50हजार साईकिल मिलेंगी छात्र/छात्राओं को!-धर्मकांटो के साथ नापतोल यंत्रो शत प्रतिशत सत्यापन कराये:- मंत्री गोविन्द सिंह-शराब पीकर अभद्रता करना पड़ा भारी, चिकित्सा अधिकारी को संभागीय आयुक्त ने किया निलंबित!-फ्रॉड और धोखेबाजो से सावधान, विदेश अध्ययन छात्रवृति के नाम पर भेज रहे है मेल!-पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने दो आधिकारियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित!-म.क्षे.वि.वि. कंपनी अब लेगी चक्रवृद्धि व्याज!-पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बीमा की प्रमियम घटी, अंतिम तिथि भी बढ़ी-अबैध कॉलोनियो पर प्रभावी अंकुश के लिए कलेक्टर के सभी अनुविभागीय राजस्व आधिकारियों को निर्देश!-गंभीर आरोपों के चलते परिवहन आरक्षक निलंबित!-महाकाल की नगरी अवंतिका अनंत है, यह नगरी हर काल और हर युग में अपने गुणों ,कीर्ति और प्रसिद्धि से सदैव अलंकृत होती आ रही है।
Homeअंचलआपातकालीन स्थलों तक पहुंचने की जानकारी देने वाले साइनेज बोर्ड लगाए स्मार्ट सिटी:- निगमायुक्त किशोर कान्याल

आपातकालीन स्थलों तक पहुंचने की जानकारी देने वाले साइनेज बोर्ड लगाए स्मार्ट सिटी:- निगमायुक्त किशोर कान्याल

आपातकालीन स्थलों तक पहुंचने की जानकारी देने वाले साइनेज बोर्ड लगाए स्मार्ट सिटी:- निगमायुक्त किशोर कान्याल

ग्वालियर:- शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए साइनेज बोर्डो में अस्पताल सहित अन्य आपातकालीन महत्वपूर्ण स्थलो तक पहुंचने की जानकारी ज्यादा से ज्यादा आम लोगो को मिल सके इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा खास प्रयास किए जाये, साथ ही शहर के प्रवेश मार्गो पर भी ज्यादा से ज्यादा इस तरह के साइनेज बोर्ड लगाए जाये ताकि आपातकालीन स्थिती में बाहर से आने वाले पीड़ित व्यक्ति, इन जगहों तक आसानी से पहुंच सके। यह बात ग्वालियर निगमायुक्त  किशोर कन्याल ने ग्वालियर स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक में कही।  बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कैसे पूर्ण किया जा सकता है, इसकी रणनीति भी बनाई गई।
निगमायुक्त  ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा चल रही परियोजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके उसके लिए जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है उन्हे जल्द से जल्द  संबंधित विभागों के साथ एमओयू साइन कर उन्हे सौंप जाये, वही जो परियोजनाएं अभी प्रगतिशील हैं उन्हें भी जल्द पूर्ण करें, जिससे शहरवासियों के जीवन में सुगमता आ सके और शहर विकास को नया आयाम मिल सके।
शनिवार को ग्वालियर स्मार्ट सिटी की समीक्षा बैठक मोतीमहल स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित हुई जिसमें निगमायुक्त  किशोर कन्याल, पीडीएमसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पीडीएमसी द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा पूर्ण की जा चुकी परियोजनाओं सहित क्रियान्वित परियोजनाओं की प्रगति का प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया।  श्री कन्याल ने बैठक में कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उनका उपयोग जनता द्वारा किया जाए इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। वही जो परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, उन्हें गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे ताकि आने वाले समय मे शहर विकास को नई ऊंचाई मिल सके।
समीक्षा बैठक में ट्रांसफर स्टेशन, प्रेस बिल्डिंग, स्मार्ट रोड परियोजना, स्ट्रीट एलईडी लाइट सहित कई प्रगतिरत परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही विभिन्न सड़कों सहित स्मार्ट रोड के कार्य को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई और कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण कराए जाने को लेकर श्री कन्याल द्वारा अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए । श्री कन्याल ने आईएसबीटी, टाउनहॉल के ऑपेरशन और मेंटेनेंस सहित अन्य जो परियोजनाएं निविदा प्रक्रिया के अंतर्गत है उन्हें जल्द से जल्द निविदाएं जारी करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डिजिटल लाइब्रेरी, गोरखी परिसर में अटल मेमोरियल स्कूल व म्यूजियम सहित पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा की गई। जिस पर श्री कन्याल ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को संबंधित विभागो को जल्द से जल्द सौंपने को लेकर संबंधित अधिकारियो को  निर्देश दिए। वहीं बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही 2 नई चौपाटी पर भी चर्चा की गई। जिसमे मुरार के लिए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर नई जगह चुनने के लिए भी श्री कन्याल द्वारा अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment