अनफिट 44 कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का निर्णय।
ग्वालियर:- त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन की ड्यूटी से मुक्ति के लिए आवेदन करने वाले शासकीय सेवकों का मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 76 कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। जिनमें 44 कर्मचारियों को मेडीकल बोर्ड द्वारा अनफिट पाए जाने पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का निर्णय लिया गया। सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 32 शासकीय कर्मचारियों को मेडीकल के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्त न करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सिविल सर्जन एवं चेयरमेन मेडीकल बोर्ड डॉ. आर के शर्मा के साथ ही अस्थि रोग चिकित्सक डॉ. समीर गोखले, नेत्र चिकित्सक डॉ. सुनील सिंघल व मेडिसिन चिकित्सक डॉ. नरेश लक्षवानी शामिल हुए।